नई दिल्ली | NIFT 2023: आज के बदलते युग में फैशन में अपना करियर संवारने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) की प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आज 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। फैशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवार एनआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2022 रखी गई है। इसके बाद कोई भी आवेदन जमा नहीं हो सकेगा।
ये भी पढ़ें:- एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत, जानें कितना हुआ फायदा?
आवेदन करने वाले परिक्षार्थी की योग्यता – NIFT 2023 Entrance Exam Eligibility
– एनआईएफटी में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होना जरूरी है।
– आवेदन करने के लिए आयु सीमा अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 2 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन – NIFT 2023 Entrance Exam Registration Tips
– सबसे पहले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं।
– अब होमपेज पर निफ्ट 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आवेदन प्रक्रिया के विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें।
– अब मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।
– इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
– अब निफ्ट 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटर की सहायता से प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:- भूकंप से कांपा भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान, 4.8 तीव्रता के लगे झटके
भविष्य के लिए खुल सकते हैं रास्ते
एनआईएफटी परीक्षा 2023 को पास करने के बाद उम्मीदवार बैचलर ऑफ डिजाइन-एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन और एमडीएस प्रोग्राम-मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश ले कर अपना आगे का भविष्य संवार सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- यूपी के फतेहपुर में बड़ा हादसा, गैस लीक होने से लगी आग, एक दर्जन लोग झुलसे