यूथ करियर

सीनियर कला वर्ग का परिणाम घोषित

ByNI Desk,
Share
सीनियर कला वर्ग का परिणाम घोषित
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम 90.70 प्रतिशत रहा जो गतवर्ष की तुलना में करीब पौने तीन प्रतिशत अधिक है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय के रीट कार्यालय पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने परीक्षा परिणाम जारी किया। परिणामों में इस बार एकबार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। छात्राओं का कुल परिणाम 93.10 तथा छात्रों का 88.45 प्रतिशत रहा जो गतवर्ष की तुलना में 2.70 प्रतिशत अधिक है। घोषित परिणाम जहां 90.70 प्रतिशत रहा वहीं गतवर्ष यह परिणाम 88.7 प्रतिशत रहा था। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष बारहवीं कला वर्ग के लिए 5 लाख 90 हजार 923 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे जिनमें से 5 लाख 90 हजार 868 ने परीक्षा दी तथा 5 लाख 26 हजार 726 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस मौके पर बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published

और पढ़ें