nayaindia University admission will be done through Samarth portal in Uttarakhand उत्तराखंड में समर्थ पोर्टल से मिलेंगे विवि में प्रवेश
यूथ करियर

उत्तराखंड में समर्थ पोर्टल से मिलेंगे विवि में प्रवेश

ByNI Desk,
Share

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) की उच्च शिक्षा (Higher Education) को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) पर लाने के लिये इस बार राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश समर्थ पोर्टल (Samarth portal) के माध्यम से ऑनलाइन होंगे। प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रवेश के लिए 10 महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने की सहूलियत मिलेगी।

नये शैक्षणिक सत्र के लिए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया आगामी 25 मई से शुरू कर दी जायेगी, जबकि कक्षाओं का विधिवत संचालन 10 जुलाई से शुरू होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली। इसमें निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश भारत सरकार द्वारा तैयार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किये जायेंगे।

ऑनलाइन प्रवेश हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कॉमन पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं 25 मई से 24 जून तक पंजीकरण कर सकेंगे। प्रत्येक छात्र-छात्रा को 10 महाविद्यालयों में आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके बाद संबंधित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय आवेदन पत्रों की जांच कर 1 जुलाई को मैरिट लिस्ट जारी करेंगे, ताकि छात्र-छात्राएं 9 जुलाई तक प्रवेश ले सकें तथा 10 जुलाई से विधिवत सत्र शुरू किया जा सके।

विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि किसी भी छात्र-छात्रा को उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रखा जायेगा। उन्होंने सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं निदेशक उच्च शिक्षा को ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। डॉ. रावत ने बताया कि उत्तराखंड सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश हेतु कॉमन पोर्टल बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा तैयार समर्थ पोर्टल के अंतर्गत सूबे में नौ मॉड्यूल शुरू कर दिये गये हैं। जिसमें एडमिशन, नियुक्ति, एम्प्लॉय मैनेजमेंट, लीव मैनेजमेंट, करियर एडवांस मैनेजमेंट, लीगल केस मैनेजमेंट, कोर कम्युनिकेशन सिस्टम, आर्गनाइजेशन स्ट्रक्टचर सिस्टम, यूजर मैनेजमेंट आदि शामिल हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें