नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए। हरियाणा के रहने वाले प्रदीप सिंह ने इसमें शीर्ष स्थान हासिल किया। मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस, भारतीय विदेश सेवा यानी आईएफएस, भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस सहित अन्य अखिल भारतीय लोक सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है।
इस परीक्षा में जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आयोग ने शीर्ष स्थान हासिल करने वालों का और अधिक ब्योरा साझा नहीं किया। सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता हैं। नतीजों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चुने गए प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने उन प्रतिभागियों का भी हौसला बढ़ाया, जिनका चयन इस बार नहीं हो सका।