मेष-
आपकी राशि से शनि दशम भाव में गोचर करेगा | नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं लेकिन अच्छे परिणामों के लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी| प्रेम संबंधों एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है|
उपाय:- हनुमान जी के मंदिर में तिल के तेल का दिया जलाएं और ॐ शं मंत्र का 11 बार जाप करें
वृषभ-
आपकी राशि से शनि देव नवम भाव में गोचर करेंगे | शनि का गोचर आपके के लिए शुभ होगा| अष्टम ढैय्या से मुक्ति मिलेगी | आपका भाग्योदय होना तय है. नौकरी में तरक्की ,व्यापार में लाभ होगा और कर्जों से मुक्ति मिलेगी.
उपाय:- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और माता के चरण स्पर्श करें
मिथुन-
आपकी राशि से शनि देव अष्टम भाव में गोचर करेंगे | मिथुन राशि वालो पर शनि की अष्टम ढैय्या शुरू होगी, जिसका अशुभ फल मिलेगा | प्रत्येक कार्य को सोच समझ कर करें, परंतु अंतिम परिणाम शुभ रहेगा| आलस्य से बचें, विवादास्पद स्थितियों से स्वयं को दूर रखें |
उपाय:- हनुमान जी के मंदिर में बैठकर राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें | काले घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें
कर्क-
शनि के सप्तम स्थान पर आने की वजह से वैवाहिक जीवन में रुकावटें पैदा होंगी. मंगल और शनि मिलकर आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने का काम करेंगे| प्रॉपर्टी के मामले में निवेश करने से आपको बड़ा घाटा हो सकता है.
उपाय:- भगवान शिव के मंदिर में तिल के तेल का दिया जलाएं और शिवाष्टक का पाठ करें
सिंह-
छठे भाव में शनि होने की वजह से रोग और शत्रु परेशानी खड़ी करेंगे| गुरु की कृपा से बिगड़े काम बनेंगे और धन लाभ के योग भी बनेंगे |लीवर, किडनी, डायबिटिक के रोग परेशान कर सकते हैं| गुप्त शत्रु इस समय बलवान होकर मानसिक परेशानियां देंगे
उपाय: हनुमान चालीसा का शाम के समय पाठ करें और अमावस्या के दिन खीर का दान करें|
कन्या-
कन्या राशि में शनि पंचम स्थान पर होंगे. इससे संतान की शिक्षा और सेहत संबंधी स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा. हालांकि धन लाभ और भूमि वाहन के योग बन रहे हैं. ऐसे में मकान या प्रॉपर्टी में पैसा निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा.
उपाय:- शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की सात प्रदक्षिणा करें और हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं
तुला-
तुला राशि पर शनि की चतुर्थ ढैय्या शुरू हो जाएगा |आपको मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है, नौकरी में कार्य का दबाव अधिक रहेगा| किसी भी मामले में पैसा फंसाने से पहले बहुत सतर्क रहना होगा| पेट और त्वचा संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं|
उपाय:- शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दिया जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो रही है| नौकरी व व्यवसाय में प्रगति करेंगे, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा| मांगलिक कार्यों पर धन खर्च हो सकता है, लंबे समय से रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी|
उपाय:- शनिवार या मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं
धनु राशि-
धनु राशि के द्वितीय भाव में शनि बैठेगा | शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा, केतु पहले ही मुश्किलें बढ़ा रहा है, ऐसे में आय कम होगी और खर्च बढ़ेंगे. कोई भी कार्य शुरु करना चाहें तो विशेष सतर्कता और मेहनत के साथ कार्य करें, तभी यह शनि आपको सफलता दिलाएगा|
उपाय:- पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके मिट्टी के बर्तन में सरसों के तेल का दान करें
मकर-
मकर राशि वालों के लिए शनिदेव आपकी राशि के स्वामी होकर आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे| आपकी राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा, व्यापार में नए अवसर मिलेंगे ,आर्थिक स्थिति में भी लाभ होगा | आपको डायबिटीज, लीवर या अस्थमा जैसी बीमारियां परेशान कर सकती हैं|
उपाय: ॐ शं शनिश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और पीपल की सेवा करें
कुंभ-
कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती शुरू होने वाली है| खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ेंगे और व्यवसायिक मामलों में भी झटका लग सकता है| जुआ सट्टा लाटरी शेयर मार्केट से दूर रहना होगा |घुटनों के रोग तथा आँखों से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, और चोट इत्यादि लगने का भय रहेगा|
उपाय:- शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं
मीन-
मीन राशि वालों के लिए शनिदेव ग्याहरवें भाव में गोचर करेंगे| आय के स्त्रोत बढ़ेंगे | नौकरी व्यापार में बहुत से नए अवसर आएँगे और आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा| अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें लापरवाही परेशानी पैदा कर सकती है|
उपाय-
उपाय: रात के समय शनि चालीसा का पाठ करें और मीठा पान गणेश जी को अर्पण करें