बेबाक विचार

हे राम! हिंदू राष्ट्र में नशा और सट्टा!

Share
हे राम! हिंदू राष्ट्र में नशा और सट्टा!
गजब है। ऐसी बेसुधी! नरेंद्र मोदी सरकार और संघ परिवार की इसे बेजोड़ उपलब्धि ही मानेंगे जो भारत की आर्थिकी नशेडियों, सट्टेबाजों का पैदा कर पांच खरब डालर के लक्ष्य की और बढ़ती हुई है। भारत अपनी 65 प्रतिशत नौजवान आबादी के लिए गली-मौहल्लों में शराब की दुकानों को फैलाता हुआ है। हेरोईन,कोकेन अफीम, गांजा, ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों में भारत आत्मनिर्भर हो गया है! एक पत्रिका दि वीक ने दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले गैर-कानूनी नशीले ड्रग्स में भारत के ‘आत्मनिर्भर’ होने की जानकारी दी तो अपने को सचमुच समझ नहीं आया कि ऐसा चुपचार कैसे हो गया! मगर रपट के अनुसार ड्रग्स का धंधा न केवल भारत के घरेलू बाजार की जरूरत पूरी करते हुए है बल्कि भारत नशीले ड्रग्स निर्यात भी कर रहा है। जाहिर है सब गैर-कानूनी तौर पर। ऐसा कैसे संभव? क्या अफीम की इतनी ज्यादा गैर-कानूनी खेती होने लग गई? मोटा मोटी पिछले दो-तीन सालों से धरपकड, बरमादगी की जितनी खबरें पढ़ने को मिली है उनका दो टूक अर्थ है कि भारत दुनिया का तेजी से बढ़ता ड्रग्स बाजार है। पंजाब के नौजवानों के ड्रग्स के आदि होने की बाते अब पुरानी है। भारत के सभी राज्यों में तेजी से बढ़ी नौजवान आबादी शराब, ड्रग्स, गांजा आदि की ऐसी आदी बनी है कि दुनिया के ड्रग माफियाओ के लिए भारत बढ़ा बाजार हो गया है। पाकिस्तान की सीमा पार से ड्रोन के जरिए ड्रग्स आने के कयास हो या म्यंमार से उत्तर-पूर्व के जरिए या समुद्री रास्ते, बंदरगाह और हवाई अड्डो से चोड़े-धाडे कंटेनरों, कुरियर सेवा आदि से नशीले पदाथों के आने और उनमें कुछ के पकड़े जाने की तमाम खबरों का अर्थ है भारत में डिमांड सुरसा की तरह बढ़ी है। भारत अब अमेरिका और योरोप की तरह नशीले पदार्थों की खपत, डिमांड का ऐसा बड़ा बाजार हो गया है कि आसियान, अफगानी, पाकिस्तानी, अफ्रीकी नेटवर्क से भारत की और खैप पहुंचाने में भारी मुनाफा बना है। अन्यथा टनों की तादाद में कंटेनर से पाउडर के नाम पर हेरोइन की खैप के बदंरगाह के रास्ते पहुंचने का भला क्या अर्थ? और नशे में झूमते भारत राष्ट्र का यह भी नया आयाम जो हर सरकार शराब को घर-घर बेचने, होम सप्लाई के तरीके अपना रही है। मैं असंख्य बार धड़ाधड खुलती दुकानों और भीड़ को देख कर हैरान होते हुए सोचता हूं कि इस देश में हो क्या रहा है? इस देश में खालिस, हार्ड एल्कोहल कितना पीया जाने लगा है!  फिल्मों खासकर हिंदी, पंजाबी फिल्मों में बाप-बेटे, घर-परिवार के पूरे साथ बैठ दारू पीने के आम रिवाज से दिमाग में कई बार लगा कि कहीं हिंदू संस्कृति के सोमरस को घर-घर पहुंचवाने का अभियान तो नहीं चला हुआ है? नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत या संघ परिवार के तमाम जयश्री राम वालों को क्या घर-परिवारों में सोमप्रास का ऐसा प्रचलन खटकता नहीं? ये हिंदू परिवारों को इतना तबाह कैसे होने दे रहे है? नोट रखे मुस्लिम परिवारों, उनके मोहल्लों में शायद ही शराब दुकाने खुलती हो या खपत होती हो! कहते है प्रधानमंत्री मोदी ने एक दफा संघ परिवार के आला लोगों को ज्ञान दिया था कि उन्हे आर्थिकी को पांच ट्रिलियन का बनाना है और ऐसा एयर इंडिया के विनिवेश, अदानी-अंबानियों को खरबपति बनवाएं बिना संभव नहीं है। इसी कसौटी में कहीं सरकार कामधंधों के फैलाव, रोजगार, सरकारों की रेवेन्यू बढ़वाने के एजेंडे में तो कहीं शराब, ड्रग्स और सट्टे बाजार से 140 करोड लोगों की आर्थिकी को चमकाने का रोडमैप बनाए हुए तो नहीं है? मुझे दो-तीन सप्ताह पुरानी बात है। मुझे एक नौजवान ने ज्ञान दिया कि आपको पता है ऑनलाइन सट्टे में नौजवान लोग कैसे बरबाद हो रहे है। मैं पूरी तरह बेखबर था। उसने अपना नुकासन और आदत बताई तो मालूम हुआ कि मोदी राज में क्रिकेट अब नौजवानों के सट्टे का वैधानिक खेल हो गया है। पूरे देश के नौजवानो को सपना देखों, जुआ खेलों का आदी बनाया जा रहा है। लडकों की सट्टे की आदत बन रही है। एमएम रेडियों, सोशल मीडिया पर इतनी तरह के प्रचार से बहला-फुसला कर बच्चों की ऑनलाइन गेमिंग की आदत बनवाई जा रही है। तभी सोचे, हम लोग कैसा बेसुध जीवन जीते हुए है!
Published

और पढ़ें