बेबाक विचार

भारत और पाकिस्तान में हालात

Share
भारत और पाकिस्तान में हालात
हिन्दुस्तान का बंटवारा हुए भले ही सात से ज्यादा दशकों का समय हो गया हो मगर भारत व पाकिस्तान में महिलाओं के साथ जो कुछ हो रहा है उसे देख कर लगता है कि दोनों देशों के हालात लगभग एक जैसे हैं। इनके कारण राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देश को बदनामी मिलती रहती है। पहले भारत में कुख्यात निर्भया बलात्कार कांड हुआ था जिसके कारण सरकार ने इससे संबंधित कानूनों में कई सुधार किए मगर इससे हालात नहीं बदले। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली से महज 200 किलोमीटर दूर स्थित हाथरस के एक गांव में निर्भया सा कांड हो गया। घटना के तुरंत बाद जो खबरें देखने को मिली उस अनुसार वहां के एक गांव में रहने वाली दलित युवती 14 सितंबर को अपने खेतों में काम करने गई तो उसके पड़ोस में सवर्ण जाति के कुछ युवकों ने जबरदस्ती की। युवती की मां को बेटी का शरीर पड़ा मिला। उसकी जीभ काटने की कोशिश की गई थी। नियमानुसार इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाने के साथ उस युवती को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भरती किया जाना चाहिए था। हालात नाजुक होने पर कानूनन पुलिस को अस्पताल में मजिस्ट्रेट के जरिए उसका बयान दर्ज करवाना चाहिए। एक ओर बलात्कार की शिकार मर जाती तो उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया जाना चाहिए था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसने सीधे  कुकर्म करने वालों का नाम लिए व पुलिस ने उसके भाई को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाने भेज दिया। वह 21 व 22 सितंबर को अस्पताल में रही। उसकी हालात ज्यादा खराब होने व मामला राष्ट्रीय स्तर पर उछलने के बाद पुलिस ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भरती करवा दिया। तब तक उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी वह मर गई। उसका बयान दर्ज करने के लिए एक मजिस्ट्रेट भी आया मगर अभी तक सरकार ने इस बात को छुपा रखा है कि वह बयान दर्ज करवा पाई या नहीं। ध्यान रहे कि उत्तरप्रदेश में गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास ही रखा हुआ है। पुलिस उसकी लाश को लेकर हाथरस आ गई व उसके परिवार वालों के विरोध के बावजूद देर रात 2-3 के बीच उसे जलाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उसे जलाने के लिए उसकी चिता पर पेट्रोल छिड़का गया बताते है। जब परिवार वालों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनसे कहा कि गलती हो गई। अब हम सबको आगे बढ़ना है। मामला ज्यादा उछला तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देर रात अंतिम संस्कार का संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए इस मामले को जघन्य करार देते हुए उसकी सुनवाई शुरु कर दी। अब इस मामले की सुनवाई 12 अक्तूबर को होगी। जब दिल्ली से खबरिया चैनलों की टीम हालात की रिपोर्टिंग करने के लिए युवती के गांव हाथरस गई तो सरकार ने उसके गांव को पुलिस के जमाव से घेर दिया व पत्रकारों को वहां जाकर परिवार के लोगों से बात तक करने की इजाजत नहीं दी। विपक्ष के नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने जाने की कोशिश की तो पहले उन्हें दिल्ली-उत्तरप्रदेश की सीमा पर ही पुलिस ने रोक दिया। मजेदार बात तो यह है कि हम पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी और  बसपा के दलित नेता मायावती ने लगभग  चुप्पी का रवैया अपनाया। जब राष्ट्रीय स्तर पर हंगामा हुआ तो योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया। पहले एक गरीब दलित युवती के साथ बलात्कार व फिर उसका रात में अंतिम संस्कार पूरे मामले को दबाए जाने की कोशिश अपने आप में देश को शर्मिंदा करने वाली है। पुलिस कह रही है कि न तो उस युवती की जीभ काटी गई थी व न ही उसके साथ बलात्कार हुआ था। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार का कहना है कि उस युवती की मौत की वजह उसकी रीढ़ की हड्डी टूट जाना था व उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था। सरकार सारे मामले को शांत करने के लिए दिवंगत युवती के परिजनों को मुआवजा देने की बात कर रही है। पड़ौसी देश पाकिस्तान की हालात तो हमसे भी बदतर है। वहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों को श्रेष्ठ माना जाता है। पिछले दिनों लाहौर के निकट अपने तीन बच्चों के साथ कार से जा रही एक मां के साथ कुछ लोगों ने कार का पेट्रोल खत्म हो जाने पर इंतजार कर रही महिला के साथ बलात्कार किया मगर वहां के पुलिस अधीक्षक कह रहे हैं कि उस महिला को इतनी रात अकेले जाने की क्या जरुरत थी। वह पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी बताया जाता है। जबकि इंटेलीजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट कहती है कि अफसर बहुत भ्रष्ट है व पहले भी बलात्कार के मामले में फंस चुका है। उसने तो अपने वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक शोएब दस्तगीर का अपमान किया व जब उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शोएब दस्तगीर ने अपने पद से इस्तीफा ही दे दिया। पाकिस्तान में 2002 में तब इंतहा हो गई जब पंजाब की मुख्तार भाई को एक गांव के संरपंचाों ने उसके भाई द्वारा एक जमींदरी लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में उस निर्दोष महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की सजा दी। वहां अगर किसी के साथ बलात्कार होता है तो उस महिला को अपना पक्ष साबित करने के लिए चार गवाह प्रस्तुत करने होते हैं जिनके सामने यह बलात्कार किया गया हो। अब इमरान खान बलात्कारियों को बधिया बनाए जाने की बात कह रहे हैं जबकि देश की महिलाएं अपनी इज्जत बचाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं।
Published

और पढ़ें