एक तरफ विज्ञापनों के जरिए देश में चौतरफा खुशहाली है तो दूसरी ओर ठोस सचाई बताने वाले आंकड़े हैं, देश की जमीनी हकीकत है। जमीनी हकीकत यह है कि दुनिया के सबसे ज्यादा गरीब और कंगले लोग भारत में है। दुनिया के सबसे ज्यादा भूखे-नंगे लोग भारत में है। दुनिया के सबसे ज्यादा अशिक्षित लोग भारत में हैं और सबसे ज्यादा बेरोजगार भी भारत में हैं। विश्व संस्थाओं की ओर से किए जाने वाला कोई भी सर्वेक्षण उठा कर देख लें, हर पैमाने पर भारत पैंदे में पहुंचा हुआ है। भूख का सूचंकाक हो, कुपोषण का सूचकांक हो, मानव विकास की स्थिति का सूचकांक हो, मानवाधिकार की स्थिति हो, प्रेस की आजादी की स्थिति हो, लोकतंत्र की दशा-दिशा हो, धार्मिक आजादी हो हर पैमाने पर भारत दुनिया के फिसड्डी देशों में खड़ा है। हैरानी की बात है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ओर से भी बताया जा रहा है कि भारत में कितनी गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता है इसके बावजूद देश का कलियुगी हिंदू मोदी भक्ति में ऐसे मगन हैं कि वे सरकारी विज्ञापनों और भाषणों में बताई जाने वाली बातों पर यकीन कर रहे हैं। उन्हें अपनी वास्तविक स्थिति का, अपनी मुश्किलों का अंदाजा ही नहीं है।
सिनेमा के बारे में कहा जाता है कि वह यकीन दिलाने की कला है। लोग सिनेमा देखने जाते हैं तो ढाई घंटे के लिए अपनी समझदारी पर ताला लगा देते हैं। अंग्रेजी में इसके लिए एक जुमला इस्तेमाल होता है- विलफुल सस्पेंसन ऑफ डिसबिलिफ। यानी किसी चीज के बारे में तार्किक रूप से सोचने और उस पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में पड़ताल करने की जो समझदारी होती है उसे जान बूझकर स्थगित कर देना। भारत के लोग सिनेमा के बारे में नहीं, बल्कि असल जिंदगी के मामले में इसी सिद्धांत पर चल रहे हैं। उन्होंने अपनी समझदारी पर ताला लगा दिया है। किसी बात पर यकीन करने से पहले उसकी पड़ताल करने की जरूरत को उन्होंने स्थगित कर दिया है। भारत का बेरोजगार नौजवान और दाने-दाने को मोहताज व्यक्ति भी यह मानने को तैयार नहीं है कि उसके पास नौकरी नहीं है या खाने को अन्न नहीं है। वह मान रहा है कि सब ठीक है या ठीक नहीं है तो किसी बड़े मकसद को हासिल करने की मोदीजी कोशिश कर रहे है, जिसकी वजह से वक्ती तौर पर उन्हें ये मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। वे यह भी देखने-मानने को तैयार नहीं है कि कोई बड़ा मकसद हासिल ही नहीं हो रहा है।
देश की हकीकत बताने वाले एक बयान पर गौर करे। यह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नंबर दो पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबाले ने दिया है। उन्होंने दो अक्टूबर को स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में कहा, ‘देश की राष्ट्रीय आय का 20 फीसदी हिस्सा एक फीसदी लोगों के पास हैं, जबकि देश की आधी आबादी यानी 50 फीसदी आबादी के पास राष्ट्रीय आय का सिर्फ 13 फीसदी हिस्सा है।’ उन्होंने गरीबी के बारे में कहा, ‘यह शर्म की बात है कि देश में 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और 23 करोड़ लोग हर दिन 375 रुपए से भी कम कमा रहे हैं’। बेरोजगारी को लेकर होसबाले ने कहा, ‘भारत में चार करोड़ बेरोजगार लोग हैं, जिनमें से 2.2 करोड़ लोग शहरी क्षेत्रों में और 1.8 करोड़ देहात में हैं’। हालांकि कई संस्थाओं के आंकड़े इससे भिन्न हैं। एक आकलन के मुताबिक भारत में गरीबों की संख्या 27 से 34 करोड़ के बीच है और यह आंकड़ा कोरोन से पहले का है। यानी इसमें और बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है।