बेबाक विचार

कितना कुछ बदल गया

Share
कितना कुछ बदल गया
कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद एक साल में कितना कुछ बदल गया है। इसमें कुछ बदलाव अच्छे हैं तो कुछ खराब और कुछ बहुत खराब। इनके अलावा कुछ ऐसे भी बदलाव हैं, जो पहले भी मायने नहीं रखते थे और अब तो खैर उनका कोई मतलब ही नहीं है। जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ तो ताली-थाली बजवाई गई, घरों के बाहर दीये जलवाए गए, अस्पतालों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए और सेना की बैंड से धुन बजवाई गई। कहा गया स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए ऐसा है। तो क्या अब उनके प्रति आभार जताने की जरूरत नहीं है? अगर है तो फिर क्यों नहीं ऐसा कोई इवेंट हो रहा है? अगर उस समय ताली-थाली बजाने से ऐसी कॉस्मिक वेब्स उत्पन्न हो रही थीं, जिनसे कोरोना खत्म हो रहा था तो अब भी वैसा कुछ आयोजन होना चाहिए। लेकिन हुआ इसके उलटा है। जितने लोगों ने ज्यादा जोर-शोर से ताली-थाली बजाई थी वे सब लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक और परेश रावल से लेकर अक्षय कुमार तक! यह भी पढ़ें: कोरोना: भारत में तब-अब एक साल में एक बड़ा बदलाव यह है कि अपनी दवाओं से कोरोना का इलाज करने या कोरोना को रोक देने का दावा करने वाले बाबा रामदेव गायब हो गए हैं। वे खुद और उनकी कोरोनिल का कहीं अता-पता नहीं है। हैरानी की बात है कि उनकी कथित दवा का प्रचार देश के पढ़े-लिखे और डॉक्टरी की डिग्री रखने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने खुद किया था। लेकिन अब वे भी रामदेव की दवा छोड़ कर वैक्सीन के प्रचार में बिजी हो गए हैं। यह भी पढ़ें: झूठ से झूमे रहेगा वायरस पहली लहर में धर्मादा करने वाले, लंगर चलाने वाले, लोगों की मदद करने वाले लोग और संस्थाएं भी गायब हो गई हैं। सोनू सूद भी अब लोगों को नौकरी आदि दिलाने जैसे कुछ काम करने लगे हैं। क्या धर्मादा चलाने वाले लोगों के पैसे खत्म हो गए? कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि प्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान 2020 में भारत में साढ़े सात करोड़ गरीबों की संख्या बढ़ी है। करीब सवा तीन करोड़ मध्य वर्गीय लोग गरीबों की श्रेणी में आ गए हैं। सोचें, एक गरीब को मध्य वर्ग में आने में औसतन सात पीढ़ी का समय लगता है। लेकिन एक साल में सवा तीन करोड़ लोग मध्य वर्ग से गरीब वर्ग में आ गए। यानी औसतन 45 हजार रुपया महीना कमाने वाले सवा तीन करोड़ लोग साढ़े चार हजार रुपया महीना कमाने वाली श्रेणी में आ गए। फिर धर्मादा कौन करेगा? अमीर तो अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगे हैं! दिल्ली, मुंबई, सूरत और दूसरे कारोबारी केंद्रों में लगाई जा रही पाबंदियों से घबरा कर एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है पर इस बार इसका कहीं हल्ला नहीं दिख रहा है। प्रवासी मजदूरों के पलायन और दिल्ली, मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़ में एक बदलाव यह है कि इस बार सिर्फ पुरुष सदस्य भाग रहे हैं। उनके साथ महिलाएं या छोटे-छोटे बच्चे नहीं हैं। जाहिर है महामारी में हजार मुसीबत झेल कर गांव लौटे मजदूर इस बार काम पर लौटे तो अकेले आए। उन्होंने महिलाओं, बच्चों को गांव में ही छोड़ा हुआ है। इस बार उनकी मदद करने वाले लोग भी नहीं दिख रहे हैं। यह भी पढ़ें: सरकार ने धोखा दिया इस बार एक फर्क तबलीगी जमात बनाम कुंभ मेले के आयोजन का भी है। पिछले साल अप्रैल-मई में तबलीगी जमात का हल्ला मचा था। सारे टेलीविजन चैनल देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। दिल्ली से लेकर हैदराबाद, पटना, रांची तक इस बात की पड़ताल हो रही थी कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के जो लोग आए थे, वे कहां कहां लौटे और उन्होंने कितना कोरोना फैलाया। सरकार, पुलिस, अदालत सब उसी में बिजी थे। आज हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है और राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से बड़ी संख्या में उसमें हिस्सा लेने की अपील की  है। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी कोरोना किसी आस्थावान का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। सोचें, इसी आस्था के नाम पर मरकज में इकट्ठा हुए तबलीगी जमात के लोगों को विलेन बनाने वाला मीडिया कुंभ में भीड़ जुटाने वाली अपील पर खामोश है। कोरोना वायरस के एक साल का कुल जमा हासिल यह है कि लोग इस वायरस को पहचान गए हैं और उनका डर खत्म हो गया है। अब पहले की तरह खौफ नहीं है। लोगों में छूत का वैसा  भाव नहीं है। किसी को खांसते-छींकते देख कर भाग खड़े होने की स्थिति अब नहीं है। अब अस्पतालों में भी पीपीई किट पहने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी नहीं दिखते। उनके हाथों में दस्ताने और चेहरे पर मास्क भर होता है। दूसरी लहर आने के बाद श्मशानों में भीड़ बढ़ने लगी है पर यह स्थिति नहीं है कि लोग अपनों की लाश को छूने से इनकार कर रहे हैं। यह अच्छा बदलाव है कि लोग भय से उबर कर सामाजिक, पारिवारिक और निजी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने लगे हैं। लोगों में कोरोना का भय खत्म हुआ है पर ऐसा नहीं है कि चिंता मिट गई है। जान का खौफ कम हुआ है पर जहान की चिंता बढ़ गई है। तभी लोग नहीं चाहते हैं कि सरकार लॉकडाउन लगाए या किसी तरह की पाबंदी बढ़ाए। एक साल में बरबाद हुए करोड़ों लोग वापस अपने पैरों पर खड़े होने की जद्दोजहद में लगे रहना चाहते हैं। उनको पता है कि इस बार वे घरों में बैठे तो कोरोना की बजाय आर्थिक तंगहाली से जान जाएगी। लोगों को कोरोना से ज्यादा नौकरी, रोजगार की चिंता है। भय खत्म है पर चिंता बढ़ गई है। लोगों की चिंता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि लोग आपदा को अवसर बनाने लगे हैं। यह भी पढ़ें: इस बार सारी जिम्मेदारी लोगों पर
Published

और पढ़ें