Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

Kazakhstan, Dec 27 (ANI): Emergency and security personnel are seen at the site of the plane crash near Almaty, Kazakhstan on Friday. (REUTERS Photo)

Fighter Plane Crash : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान बुरी तरह जल गया है। राहत की बात यह है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। (Fighter Plane Crash)

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज 2000 था। यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण उनकी देखभाल कर रहे हैं।

Also Read : कांग्रेस से सबका साथ-सबका विकास की अपेक्षा गलत: पीएम मोदी

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान गुरुवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। (Fighter Plane Crash)

दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायुसेना के प्लेन के हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Exit mobile version