sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

अगस्त में 1.59 लाख करोड़ जीएसटी

नई दिल्ली। महंगाई बढ़ने के साथ साथ केंद्र सरकार की वस्तु वे सेवा कर यानी जीएसटी की वसूली भी बढ़ती जा रही है। अगस्त के महीने में केंद्र सरकार ने जीएसटी से 1.59 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। एक साल पहले यानी अगस्त 2022 के मुकाबले यह 11 फीसदी ज्यादा है। एक साल पहले अगस्त में सरकार ने जीएसटी से 1.43 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे। अगर महीने के हिसाब से देखें तो यह जुलाई के मुकाबले यह थोड़ा कम है। जुलाई में सरकार ने 1.65 लाख करोड़ रुपए और जून में 1.61 लाख करोड़ रुपए जीएसटी से जुटाए थे।

अगस्त में लगातार छठी बार ऐसा है कि जीएसटी के रूप में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मासिक संग्रह हुआ है। हालांकि, अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल 2023 में हुआ था, जब ये आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था। इसके अलावा लगातार 18 महीने से देश का जीएसटी का कलेक्‍शन 1.4 लाख करोड़ रुपए से ऊपर बना हुआ है।

बहरहाल, वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में बताया गया है कि अगस्त 2023 में जीएसटी राजस्व 1,59,069 करोड़ रुपए रहा है। इसमें केंद्र का हिस्सा यानी सीजीएसटी 28,328 करोड़ रुपए, राज्यों का हिस्सा यानी एसजीएसटी 35,794 करोड़ रुपए, एकीकृत यानी आईजीएसटी 83,251 करोड़ रुपए और सेस 11,695 करोड़ रुपए रहा है। सेस में माल के आयात से मिले 1,016 करोड़ रुपए शामिल हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें