Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

करूर हादसे में घायल 104 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, 6 का इलाज जारी

तमिलनाडु के करूर में टीवीके (टीवीके) नेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत और 110 लोग घायल हुए थे। ताजा अपडेट के अनुसार, घायलों में से 104 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। हालांकि, 6 लोगों का इलाज अभी भी जारी है।

करूर के जिलाधिकारी एम थंगावेल ने बताया कि इस भीषण हादसे में घायल हुए 110 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इनमें से अधिकांश ने उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 104 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा, 5 मरीज करूर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, 1 मरीज अपोलो अस्पताल (निजी अस्पताल) में उपचाराधीन है।

Also Read : चुनाव आयोग ने बिहार की अंतिम निर्वाचक सूची जारी की

यह हादसा 27 सितंबर को करूर में विजय की चुनावी रैली के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बिजली गुल होने से अफरातफरी मच गई, जिसके कारण लोग अतिरिक्त बिजली व्यवस्था और निकास द्वारों की ओर भागे। इसके बाद हुई भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित 41 लोगों की मौत हो गई और 110 लोग घायल हो गए थे।

जिला प्रशासन ने बताया कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय और मानसिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। शुरुआत में करूर के पुलिस उपाधीक्षक सेल्वराज इस मामले को संभाल रहे थे, लेकिन राज्य के शीर्ष पुलिस नेतृत्व ने उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमानंद को उच्च-स्तरीय जांच का कार्यभार सौंप दिया।

इस हादसे को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए विजय ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के लिए 20 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सच्चाई सामने लाने की जरूरत है ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version