राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

ब्राजील में विनाशकारी चक्रवात से मरने वालों की संख्या 13 पहुंची

Brazil Cyclone :- दक्षिणी ब्राजील में आए अति-उष्णकटिबंधीय चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जून से शुरू हुए इस तूफान और बाढ़ ने दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल के 40 से अधिक शहरों को प्रभावित किया है, जो उरुग्वे और अर्जेंटीना की सीमा से सटे हैं। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार लापता लोगों को खोजने का अभियान अभी भी जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार सप्ताहांत में पांच लाख से अधिक लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड़ा। वहीं इस आपदा से 4,913 लोग विस्थापित हुए। राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्रों को सहायता देने का वादा किया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें