Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विमान हादसे में 179 की मौत

Kazakhstan Plane Crash

सोल। दक्षिण कोरिया में मुआन हवाईअड्डे पर जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। बचाव टीम ने दो लोगों को जिंदा निकाल लिया। विमान से सभी शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में 84 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। देर शाम तक 11 शवों की पहचान नहीं हो पाई थी।

यह विमान हादसा भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े पांच बजे और स्थानीय समय के मुताबिक सुबह नौ बज कर सात मिनट पर हुआ। बैंकॉक से मुआन जा रहा विमान हवाईअड्डे पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले। इमरजेंसी में विमान की बेली लैंडिंग कराई गई। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ हवाईअड्डे की दिवार से टकरा गया। उसमें धमाके के साथ आग लग गई।

एक समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि हादसे के पहले मुआन हवाईअड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी से प्लेन से पक्षी टकराने का अलर्ट भेजा गया था। प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की एक वजह यह भी हो सकती है। बहरहाल, जेजू एयरलाइन का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 विमान था।

विमान ने हवाईअड्डे पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार में लैंडिग गियर नहीं खुलने की वजह से प्लेन लैंड नहीं हो पाया था। इसके बाद प्लेन ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया था। पायलट ने दूसरी बार प्लेन को बिना लैंडिग गियर के ही बैली लैंडिंग यानी बॉडी के बल लैंड कराने का फैसला किया। विमान लैंड करने के बाद एयरपोर्ट की दिवार से टकरा गया, जिससे आग लग गई। आग बुझाने में करीब 45 मिनट का समय लगा तब तक दो को छोड़ कर बाकी सभी यात्रियों की मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version