Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूर्वी कांगो में चर्च पर हमला, 21 लोगों की मौत

Sri Lanka, April 22 (ANI): A view of the damage at St. Sebastian Catholic Church, after bomb blasts ripped through churches and luxury hotels on Easter, in Negambo, Sri Lanka on Monday. (REUTERS Photo)

किंशासा। पूर्वी कांगो के कोमांडा कस्बे में रविवार तड़के एक चर्च परिसर पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समर्थित समूह एडीएफ (ADF) पर मानी जा रही है। स्थानीय नागरिक संस्था के समन्वयक डियूडोने डुरानथाबो ने बताया कि एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स के लड़ाके रात एक बजे चर्च परिसर में घुसे। कई लोगों को गोली मारी गई, कुछ के शव जले हुए मिले हैं। मकान और दुकानें भी जला दी गईं।

कोमांडा इतुरी प्रांत में स्थित है। यहां कांगो सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स एनगोंगो ने भी 10 लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने चर्च में घुसकर लोगों को निशाना बनाया और दुकानों में आग लगाई। डुरानथाबो ने कहा, “हम स्तब्ध हैं। इतने सारे सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद यह हमला हुआ। हमें बताया गया है कि हमलावर अब भी शहर के पास मौजूद हैं। हम तुरंत सैन्य कार्रवाई की मांग करते हैं।”

Exit mobile version