Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूस के आक्रमण के बाद से 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए: ज़ेलेंस्की

Vladimir Zelensky :- राष्ट्रपति ब्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि दो साल पहले रूस के आक्रमण करने के बाद से लगभग 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। राष्ट्रपति ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। बीबीसी ने ज़ेलेंस्की के हवाले से कहा, “इस युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह घायलों की संख्या नहीं बताएंगे, क्योंकि इससे रूसी सैन्य योजना को मदद मिलेगी।

युद्ध में व्यापक नुकसान के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के क्षेत्रों में हजारों नागरिक मारे गए, लेकिन सही संख्या अज्ञात है। बीबीसी ने उनके हवाले से कहा, “मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने मरे, कितने मारे गए, कितनों की हत्या की गई, यातनाएं दी गईं, कितनों को निर्वासित किया गया। अमेरिकी अधिकारियों पिछले साल अगस्त में मारे गए यूक्रेनी सैनिकों की संख्या 70 हजार बताई थी। (आईएएनएस)

Exit mobile version