Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वैष्णो देवी के रास्ते में 34 की मौत

श्रीनगर। माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में मंगलवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 34 हो गया है। बुधवार की शाम तक 34 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई थी, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। गौरतलब है कि हादसा मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब पुराने रास्ते पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ था। मंगलवार की देर शाम तक सिर्फ सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी, लेकिन बुधवार की सुबह आंकड़ा बढ़ गया।

बताया गया है कि हादसे में करीब 28 लोग घायल हैं और कई लोग लापता हैं। इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मंगलवार दोपहर को बादल फटने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी। इस बीच उप राज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को घायलों से मिलने कटरा पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। कई मृतकों की पहचान हो गई है और शव उनके घर भेजने की व्यवस्था हो रही है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए और आपदा प्रबंधन ने चार चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

वैष्णो देवी के रास्ते में हुए भूस्खलन के चश्मदीदों ने बताया कि बड़े बड़े पत्थर अचानक गिरने लगे और बड़ी संख्या में लोग उसमें दब गए। इस घटना के बाद उत्तरी रेलवे ने बुधवार को जम्मू और कटरा के बीच चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनें रद्द की हैं। इसके अलावा 27 ट्रेनों को थोड़े समय के लिए रोका गया। हालांकि कटरा से श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा जारी रही।

Exit mobile version