Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मदीना जाते समय 45 भारतीयों की मौत

नई दिल्ली। उमरा के लिए गए 45 भारतीयों की सऊदी अरब में मौत हो गई है। मंगलवार को मिली खबरों के मुताबिक सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 45 भारतीयों की मौत हुई। सभी लोग मक्का से मदीना जा रहे थे। मदीना जाते समय उनकी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। बताया गया है कि मरने वालों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा।

सऊदी अरब में हुए हादसे में मरने वाले लगभग सभी लोग हैदराबाद के थे। हैदराबाद पुलिस ने बताया है कि नौ नवंबर को 54 लोग हैदराबाद से सऊदी गए थे। वे 23 नवंबर को वापस आने वाले थे। इनमें से चार लोग रविवार को कार से अलग से मदीना गए थे। वहीं चार लोग मक्का में रुक गए थे। दुर्घटना वाली बस में 46 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ ड्राइवर के जिंदा बचने की खबर है।

खबरों के मुताबिक यह हादसा मदीना से करीब 25 किलोमीटर दूर मुहरास के पास हुआ। भारतीय समय के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे हुआ। उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।

उधर जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी किया है। तेलंगाना सरकार ने भी सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है, ताकि लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकें। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। ओवैसी ने सभी भारतीयों के शव वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।

Exit mobile version