Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिकी सैन्य विमान जापानी द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ

Military Plane Crashes :- अमेरिकी सैन्य विमान ऑस्प्रे बुधवार को जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप याकुशिमा के पास कागोशिमा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने जापान तट रक्षक का हवाला देते हुये कहा कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:47 बजे घटी।

तट रक्षक के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज पर सवार लोगों की सुरक्षा सहित दुर्घटना के बारे में कोई और जानकारी नहीं है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त इलाके में तलाशी के लिए गश्ती नौकाएं और विमान भेजे गये हैं। (वार्ता)

Exit mobile version