nayaindia 8 Injured In Jammu And Kashmir Factory Explosion जम्मू-कश्मीर फैक्ट्री विस्फोट में 8 घायल
Cities

जम्मू-कश्मीर फैक्ट्री विस्फोट में 8 घायल

ByNI Desk,
Share

Jammu Factory Explosion :- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम आठ मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस मामले में कोई आतंकी हाथ नहीं है। अनंतनाग में सीमेंट मिक्स सेट करने वाली वाइब्रेशन मशीन में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में किसी भी आतंकी संबंध से इनकार किया है।

पुलिस ने कहा लारकीपोरा अनंतनाग में मजदूरों के साथ लोड कैरियर में ले जाए जा रहे सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन में विस्फोट हो गया। जलने से घायल हुए आठ मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें