earthquake in China: चीन के तिब्बत में मंगलवार की सुबह आए भीषण भूकंप से 95 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 घायल हो गए।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया है कि भूकंप सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर यानी भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे आया था।
इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी, एनसीएस के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। भारत के उत्तरी हिस्से में भी भूकंप का असर महसूस किया गया है।
तिब्बत में आए भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम, उत्तराखंड और बिहार के उत्तरी हिस्से में भी दिखा। हालांकि भारत में इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
एनसीएस ने बताया है कि पहले 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए। स्थानीय अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। देर शाम तक मलबे से लोग निकाले जा रहे थे।
also read: किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी? जानिए
चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के बाद बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंस गए हैं। उन्हें निकाला जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित इलाके में टास्क फोर्स भेजी है और लेवल तीन इमरजेंसी घोषित कर दी है। चीनी वायु सेना भी प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव में जुटी है।
भूकंप की वजह से इलाके का बुनियादी ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे वहां बिजली और पानी दोनों की सप्लाई बाधित हो गई हैं। भूकंप की वजह से चीन ने माउंट एवरेस्ट के टूरिस्ट क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।