Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अयोध्या की तर्ज बनेगा पुनौराधाम में मंदिर

सीतामढ़ी। जिस तरह अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वैसे ही सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी। इस मंदिर का निर्माण बिहार सरकार कर रही है और इसके लिए सरकारी खजाने से करीब नौ सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बहरहाल, शुक्रवार को भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां स्थित माता जानकारी के मंदिर को नेपाल के फूलों से सजाया गया था। भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थों की मिट्‌टी और 11 नदियों का जल मंगवाया गया था। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से ईंट भी पहुंची थी। करीब 50 एकड़ में 882 करोड़ की लागत से मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

इस मंदिर का निर्माण खास किस्म के सैंड स्टोन यानी बलुआ पत्थर से होगा। ये पत्थर राजस्थान से मंगवाए जा रहे हैं। मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो अयोध्या के राम मंदिर से पांच फीट कम है। इस मौके पर शाह ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समस्तीपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या में पूजा की तस्वीरें दिखाई गईं।

Exit mobile version