राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कश्मीर में दूसरे दिन भी मारा गया एक आतंकी

Image Source: UNI

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में रविवार को भी आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। इससे पहले शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक कॉन्सटेबल शहीद हो गया था, जबकि सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। रविवार को भी कठुआ के बिलावर तहसील के कोग मंडली में दूसरे दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दोपहर में एक आतंकी मारा गया है। उसका शव बरामद हो गया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार, 28 सितंबर को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। उन्हें तीन से चार विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। देर शाम आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए। इसके अलावा एक डीएसपी और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल हुए थे। दोनों अधिकारियों की हालत अभी स्थिर है।

उधर राजौरी के थानामंडी इलाके में रविवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई। वहां पर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी शनिवार, 28 सितंबर को मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी में सेना के चार जवान और कुलगाम के एएसपी घायल हुए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *