राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

केजरीवाल को जमानत मिलने पर आप नेता खुश

Image Source: Social Media Twitter Account Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले के मामले में जमानत दे दी है। उनके शुक्रवार को जेल से बाहर आने की खबर है। जिसके बाद वह आम लोगों से संवाद करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platforms) के अपनें हैंडल पर लिखा बाहर आने पर आपका स्वागत। हमने आपको मिस किया। सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं!

अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया! दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा सत्यमेव जयते.. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। वहीं मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स हैंडल पर अरविंद केजरीवाल की तिरंगा हाथ में पकड़े एक फोटो शेयर करते हुए लिखा झूठ और साज़िशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।

Also Read : कॉमरेड सीताराम येचुरी का निधन

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिल गई है। उन्हें 10-10 लाख रुपए के दो मुचलके जमा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिली है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी करने पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे में केजरीवाल सहयोग करें। केजरीवाल को सीबीआई वाले केस में भी जमानत पहले ही मिल चुकी है। केजरीवाल मामले में सुनवाई करते हुए दोनों जजों ने अलग-अलग बातें रखी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *