Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद

कोलकाता। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 10 अप्रैल से शुरू हुई हिंसा अब कम हो गई है। इस बीच पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में पहले दिन की हिंसा मूर्ति बनाने वाले एक पिता-पुत्र की हत्या करने के दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

एक आरोपी बीरभूम और दूसरा बांग्लादेश सीमा से पकड़ा गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब हैं। इन दोनों ने हरगोबिंद दास और चंदन दास की हत्या की थी।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपीं

इस बीच खबरों के मुताबिक हिंसा से जुड़ी शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है। इसमें बांग्लादेश से घुसपैठ और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का जिक्र है। गौरतलब है कि वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियां जलाईं, दुकानों व घरों में तोड़फोड़ कर लूट भी की गई। इसमें तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 15 पुलिसकर्मियों सहित तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

प्रशासन की ओर से बताया गया है कि हिंसा वाले शहर धुलियान में स्थिति नियंत्रण में है। लोग अब धीरे धीरे काम पर लौट रहे हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि धुलियान से पलायन कर चुके पांच सौ से ज्यादा लोग अब वापस आ रहे हैं। हालांकि हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों ने कहा कि बीएसएफ और सीआरपीएफ की तैनाती की वजह से माहौल शांत है।

लोगों ने बीएसएफ की स्थायी तैनाती की मांग भी की है। उनका कहना है कि अगर बीएसएफ हटी तो फिर से हालात खराब हो सकते हैं।

Pic Credit : ANI

Also Read: वक्फ कानून को चुनौती देने की होड़

Exit mobile version