मुंबई। महाराष्ट्र में शिव सेना और एनसीपी के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट की शिव सेना के विधायकों की बैठक हुई है। सोमवार को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हुई बैठक में आदित्य ठाकरे को विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में पार्टी का संयुक्त नेता चुना गया है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता भास्कर जाधव को शिव सेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के विधायक दल का नेता और सुनील प्रभु को चीफ व्हिप चुना गया है।
बताया जा रहा है कि पार्टी अपने सभी विधायकों से शपथपत्र लेने पर विचार कर रही। है। पार्टी में हुई टूट के बाद ऐतियातन ऐसा किया जा सकता है ताकि विधायक पार्टी के सभी निर्णय से बंधे रहें। इस बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- राज्य में एक बार फिर बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए, क्योंकि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है। हमें ईवीएम में गड़बड़ी की साढ़े चार सौ शिकायत मिली हैं। उन्होंने चुनाव नतीजों को रद्द किया जाए और बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की मांग की।