Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ठंड के बाद कोहरे की मार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे की वजह से विमान और रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। करीब दौ सौ ट्रेनें देरी से चली हैं और सुबह के समय विमान परिचालन में भी देरी हुई। जम्मू कश्मीर सहित पहाड़ी इलाकों में तापमान गिरा है लेकिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप कम हो गया है। अगले दो दिन घना कोहरा छाने और कुछ जगहों पर बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को सर्दी के इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया। कोहरे की वजह से 15 जिलों में 40 से ज्यादा वाहन टकरा गए। इन घटनाओं में डेढ़ साल की एक बच्ची सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए। शाम तक की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में एक सौ से ज्यादा ट्रेन देरी से चल रही हैं।

Exit mobile version