Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उड़ान रद्द होने का सिलसिला जारी

नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से उड़ानें रद्द होने का सिलसिला अभी तक जारी है। सोमवार को दो उड़ानें रद्द हुईं और एक उड़ान ढाई घंटे तक रनवे पर खड़ा रहने के बाद उड़ी। रविवार को भी तीन उड़ान कैंसिल हुई थी। हर दिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें तकनीकी खामी या किसी और वजह से रद्द हो रही हैं। सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो और इंडिगो की एक उड़ान को रद्द करना पड़ा।

सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से दुबई की फ्लाइट में टेक ऑफ से ठीक पहले कॉकपिट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद रनवे एरिया से पायलट ने फ्लाइट को फिर से एप्रन में पहुंचाया। इसमें 130 यात्री सवार थे। पांच घंटे तक फ्लाइट को ठीक करने की कोशिश की गई। फिर भी कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर फ्लाइट जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड किए बिना दिल्ली लौट गई।  बताया जा रहा है कि उड़ान संख्या आईएक्स 2564 को श्रीनगर से पहले जम्मू में उतरना था। मौसम और रनवे साफ थे, लेकिन पायलट को उचित लैंडिंग पॉइंट नहीं मिला।

सोमवार को ही इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 6332 तकनीकी खराबी के चलते रनवे के बीच से लौट आई। विमान में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे। बाद में बताया गया कि विमान में मामूली तकनीकी खामी की जानकारी सामने आई थी। सुधार के बाद विमान इंदौर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया है। विमान करीब ढाई घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा। इस दौरान सभी यात्री विमान में ही बैठे रहे।

Exit mobile version