अमर प्रीत सिंह होंगे वायु सेना के नए प्रमुख

अमर प्रीत सिंह होंगे वायु सेना के नए प्रमुख

Image Source: ANI

नई दिल्ली। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख यानी एयर चीफ मार्शल होंगे। वे 30 सितंबर को पदभार संभालेंगे। अमर प्रीत सिंह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। अमर प्रीत सिंह अभी तक वायु सेना के वाइस चीफ के पद पर थे। अमर प्रीत सिंह को रोटरी विंग विमानों पर पांच हजार घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने का अनुभव है।

वायु सेना का वाइस चीफ बनने से पहले अमर प्रीत सिंह ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और फ्रंटलाइन एयर बेस की भी कमान संभाली थी। एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। वे 21 दिसंबर 1984 को वायु सेना में तैनात हुए थे। वे 40 साल से वायु सेना की सेवा कर रहे हैं। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी खडकवासला और एयरफोर्स एकेडमी डुंडीगल से ट्रेनिंग ले चुके हैं। उन्होंने हाल ही में 59 साल की उम्र में तेजस उड़ाया था।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें