Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। प्रदूषण स्तर सोमवार की तुलना में बढ़ गया और 10 से अधिक निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 374 रहा, जबकि सोमवार को यह 351 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों से पता चला कि मंगलवार को 12 केंद्रों ने एक्यूआई का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि एक दिन पहले केवल दो केंद्रों में ही वायु गुणवत्ता इस श्रेणी में थी।

पंजाबी बाग, वजीरपुर, नेहरू नगर, अशोक विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी, विवेक विहार और कई अन्य केंद्रों पर एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया। इसके विपरीत, रविवार को शहर के 39 में से 11 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार,

0-50 एक्यूआई ‘अच्छा’,

51-100 ‘संतोषजनक’,

101-200 ‘मध्यम’,

201-300 ‘खराब’,

301-400 ‘बहुत खराब’ और

401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में गिना जाता है।

इस बीच, पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का योगदान 18.1 प्रतिशत था, जबकि पराली जलाने से 5.4 प्रतिशत प्रदूषण हुआ।

बुधवार को इन उत्सर्जनों का योगदान क्रमशः 20 प्रतिशत और 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में सोमवार को पंजाब में 31, हरियाणा में 10 और उत्तर प्रदेश में 384 पराली जलाने की घटनाओं का पता चला। दिल्ली में पराली जलाने का एक मामला दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग ने बुधवार के लिए मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है।

Exit mobile version