Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमरनाथ यात्रा समय से पहले समाप्त

नई दिल्ली। खराब मानसून और भारी बारिश से खराब हुए रास्तों की वजह से इस साल पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा समय से पहले समाप्त कर दी गई है। अमरनाथ यात्रा को एक अगस्त को रोका गया था और कहा गया था कि सड़कों की मरम्मत के लिए यात्रा रोकी गई है। लेकिन शनिवार को बताया गया कि यात्रा समाप्त हो गई है। अमरनाथ यात्रा नौ अगस्त तक चलने वाली थी लेकिन इसे एक हफ्ते पहले ही समाप्त कर दिया गया।

जम्मू कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि यात्रा के रास्ते को भारी बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत का काम होगा, इसलिए यात्रा को रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि रास्तों पर मशीनों और कर्मियों की लगातार तैनाती के चलते यात्रा फिर से शुरू करना संभव नहीं है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई थी और नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी।

इस साल यात्रा समाप्त होने तक चार लाख 10 हजार श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके थे। पिछले साल इससे एक लाख ज्यादा यानी पांच लाख 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। इस साल यात्रा सिर्फ एक महीना ही चल पाई। पिछले साल 2024 में यह यात्रा 52 दिनों की थी। उससे पहले 2023 में 62 दिन यात्रा चली थी। 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण यात्रा स्थगित रही।

Exit mobile version