nayaindia Amit Malviya FIR अमित मालवीय पर कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
News

अमित मालवीय पर कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर

ByNI Desk,
Share

बेंगलुरू। कांग्रेस पार्टी न भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर मुकदमा दर्ज कराया है। एक एनिमेटेड वीडियो के जरिए राहुल गांधी को देश विरोधी दिखाने के मामले में कांग्रेस के एक नेता ने अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई है। मालवीय पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने राहुल गांधी का एनिमेटेड वीडियो शेयर कर उन्हें हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा है कि भाजपा नेता को कानून का सामना करना पड़ेगा।

बहरहाल, कर्नाटक कांग्रेस के नेता रमेश बाबू ने अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मालवीय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर भाजपा ने मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है। भाजपा ने गलत इरादे से एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है।

भाजपा के आरोप पर प्रियांक खड़गे ने कहा है- बीजेपी को जब भी कानून का सामना करना पड़ता है तो वे रोते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने में परेशानी है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है? पार्टी ने मामले में कानूनी राय लेने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने इस मामले में अमित मालवीय के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि सच्चाई, फैक्ट्स, लोगों की छवि और देश की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने के लिए बीजेपी आईटी सेल जिम्मेदार है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें