Amritsar-Jamnagar Express Highway :- केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर में अमृतसर और जामनगर के बीच ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर बीकानेर के पास नौरंगदेसर में प्रधानमंत्री की आमसभा भी होगी।
बीकानेर सांसद ने कहा, एक्सप्रेस हाईवे 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।इस हाईवे से अमृतसर और जामनगर के बीच का सफर 23 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से राजस्थान के पांच जिले भी जुड़ेंगे। हाईवे के बीच में होटल, टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप और चार्जिंग सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। (आईएएनएस)
Tags :Narendra Modi