Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अनिल अंबानी का एक और खाता फ्रॉड

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ईडी और सीबीआई के छापे के बाद एक और बैंक ने उनके खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम के लोन खाते को फ्रॉड घोषित किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि बैंक से लिए गए फंड का गलत इस्तेमाल किया गया था। इसमें कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी शामिल है। यह मामला 2016 का है।

बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के कुछ पूर्व निदेशकों ने बैंक से लिए कर्ज को इधर उधर कर दिया। इसलिए बैंक ऑफ इंडिया ने अनिल अंबानी का नाम भी इस फ्रॉड केस में लिया है। गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंडिया ने आरकॉम को सात सौ करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। आरकॉम ने खाता फ्रॉड घोषित किए जाने की पुष्टि की है। उसने कहा कि उसे 22 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया से आठ अगस्त का एक पत्र मिला। इसमें बैंक ने पूर्व निदेशकों अनिल अंबानी और मंजरी अशोक कक्कड़ के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने के बारे में बताया है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम के खिलाफ 2,929 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में केस दर्ज किया था। इसके बाद एजेंसी ने मुंबई में रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के ऑफिस और अनिल अंबानी के घर पर शनिवार, 23 अगस्त को छापा मारा। यह फ्रॉड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ा है। इस मामले में भी उनके ऊपर कर्ज के पैसे को डायवर्ट करने का आरोप है। स्टेट बैंक ऑफ ने अनिल अंबानी की कंपनी आऱकॉम और खुद अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया था। बैंक का कहना है कि आरकॉम ने कई बैंकों से लिए गए 31,580 करोड़ रुपए के लोन का गलत इस्तेमाल किया। इसमें से करीब 13,667 करोड़ रुपए दूसरी कंपनियों के लोन चुकाने में खर्च किए।

Exit mobile version