नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए विस्फोट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सुसाइड बॉम्बर संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर नबी के एक साथी शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है। वह अलफलाह यूनिवर्सिटी में काम करता था। उस पर आरोप है कि उसने आतंकी उमर को सामान लाने और ले जाने में मदद की थी।
यह भी बताया जा रहा है कि शोएब ने ही नूंह में उमर को अपनी साली अफसाना के घर में कमरा किराए पर दिलाया था। 10 नवंबर को हुए धमाके से पहले 10 दिन उमर इसी घर में रहा था। विस्फोट वाले दिन, वह नूंह से ही दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। गौरतलब है कि शोएब से पहले दिल्ली विस्फोट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। यह सातवीं गिरफ्तारी है।
इस बीच खबर है कि व्हाइट कॉवर आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. मुजम्मिल शकील की निशानदेही के बाद अब जांच एजेंसी एनआईए डॉ. आदिल अहमद और डॉ. शाहीन सईद को अलफलाह यूनिवर्सिटी ले जाएगी। जांच में पता चला है कि डॉ. आदिल और डॉ. उमर नबी के बीच कई साल से दोस्ती थी। आदिल कई बार उमर से मिलने के लिए यूनिवर्सिटी आया था। वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में उमर के फ्लैट में ही रुकता था। वही उसकी मुलाकात मुजम्मिल शकील और शाहीन सईद से हुई।
