sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

अगले वर्ष लखनऊ में होगी सेना दिवस की वार्षिक परेड

अगले वर्ष लखनऊ में होगी सेना दिवस की वार्षिक परेड

Annual Parade :- सेना दिवस की वार्षिक परेड अगले वर्ष लखनऊ में आयोजित की जाएगी। भारतीय थल सेना 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती है। इसी अवसर पर अगले वर्ष 15 जनवरी 2024 सेना दिवस की परेड लखनऊ में किए जाने का फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सेना की मध्य कमान अगले साल होने वाली इस महत्वपूर्ण वार्षिक परेड की मेजबानी करेगी। गौरतलब है कि भारतीय सेना दिवस परेड शुरुआत से ही दिल्ली में होती रही है। इसमें पहला बदलाव इस साल जनवरी में हुआ और सेना दिवस की परेड राजधानी दिल्ली की बजाय कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित की गई।

सेना दिवस परेड को अब दिल्ली से बाहर देश के अलग-अलग शहरों में ले जाने का अहम निर्णय लिया गया है। इसी के तहत 15 जनवरी 2024 की परेड लखनऊ में होने जा रही है। इस वर्ष 2023 में सेना दिवस परेड कार्यक्रम बेंगलुरु दक्षिणी कमान क्षेत्र में आयोजित किया गया था। इसके उपरांत अब अगल अवसर मध्य कमान को दिया गया है। यही कारण है कि अगले वर्ष सेना दिवस परेड की मेजबानी मध्य कमान द्वारा की जाएगी। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि सेना द्वारा लिए गए इन निर्णय का उद्देश्य विविधता व विभिन्न क्षेत्रों को पराक्रम पूर्ण सैन्य कार्यक्रमों से अवगत कराना है।

रक्षा विशेषज्ञ का मानना है कि सेना की छह ऑपरेशनल कमांड में से प्रत्येक कमांड को परेड की मेजबानी का अवसर दिया जाएगा। इसी के तहत बेंगलुरु और उसके बाद अब लखनऊ में सेना दिवस की वार्षिक परेड का आयोजन किया जा रहा है। सेना दिवस के कार्यक्रम को सभी छह कमांडों के चयनित स्थानों पर बारी-बारी से आयोजित किया जाएगा। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें