श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना के एक जवान को अगवा कर लिए जाने की खबर है। राज्य के कुलगाम जिले से सेना का एक जवान लापता हो गया है। बताया गया है कि कुलगाम जिले के अश्थल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली। उनको अगवा कर लिए जाने की आशंका है।
लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब से साढ़े छह बजे वानी अपनी कार में कुछ समान खरीदने के लिए बाजार गए थे। जब रात नौ बजे तक वे घर नहीं लौटे, तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। बाजार के पास ही उनकी कार मिल गई और उसमें खून के निशान मिले है। लापता जवान की तलाश में पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। वानी के पिता ने भी कुछ पर शक जताया है।
एक तरफ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तो दूसरी ओर उधर राष्ट्रीय राइफल्स ने आसपास के गांवों में जवान के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इस बीच जावेद अहमद वानी के माता-पिता ने आतंकियों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। वानी ईद की छुट्टी मनाने घर आए थे। अगवा किए जाने की आशंका के बीच वानी की मां ने कहा है- मेरा बेटा मासूम है। अगर उसने कुछ गलत किया है, तो मैं माफी मांगती हूं। भगवान के लिए मुझे मेरा बेटा लौटा दें। हम सभी से माफी चाहते हैं। कृपया उसे रिहा कर दें। अगर आप चाहते हैं कि वह अपनी सेना की नौकरी छोड़ दे, तो वह ऐसा करेगा।