Kulbir Singh Zira :- पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को पुलिस ने मंगलवार तड़के पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा शहर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया और 31 अक्टूबर तक जेल भेज दिया। उन पर अपने समर्थकों के साथ एक खंड विकास कार्यक्रम अधिकारी (बीडीपीओ) के कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था।
जीरा ने बीडीपीओ कार्यालय पर पंचायतों को ग्रांट जारी करने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। वह लोगों के हितों की अनदेखी करने पर बीडीपीओ के खिलाफ धरना दे रहे थे। गिरफ्तारी के बाद जीरा को उपमंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उनके आवास पर पेश किया गया और 31 अक्टूबर तक फिरोजपुर जेल भेज दिया गया। (आईएएनएस)