राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

आरोपी राजपाल वालिया नैनीताल से गिरफ्तार

Rajpal Walia :- देहरादून एसटीएफ को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। पुष्पांजलि फ्लैट्स के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले राजपाल वालिया को एसटीएफ देहरादून ने नैनीताल से गिरफ्तार किया है। राजपाल वालिया पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इस मामले में दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल अभी भी पकड़ से बाहर हैं। इन दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। दीपक मित्तल के पिता को 27 सितंबर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया जा चुका है। पुष्पांजलि बिल्डर्स के 41 अकाउंट्स भी फ्रीज किए गए हैं। जिनमें साल 2016 से लगभग 205 करोड़ के लेनदेन के साक्ष्य भी एसटीएफ के पास हैं।

पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ राजपुर और डालनवाला में 10 मुकदमे दर्ज हैं। राजपाल वालिया के लगातार अपना ठिकाना बदलते रहने और फोन इस्तेमाल नहीं करने के कारण उसकी गिरफ्तारी सभी के लिए चुनौती बन गई थी। इनामी आरोपी की जानकारी के लिए मैन्युअल सूचना इकट्ठी होने के बाद एसटीएफ को राजपाल वालिया के देहरादून में होने की भनक लगी। जिसके बाद एसटीएफ ने राजपाल वालिया और उसकी पत्नी शेफाली वालिया को गिरफ्तार कर लिया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें