Arvind Kejriwal target PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उनका जवाब दिया। केजरीवाल ने पलटवार करते हुए उनके ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पांच साल पर झूठ बोलने आ जाते हैं। केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को दिल्ली के ऊपर हुआ हमला बताया।
उन्होंने रविवार को कहा कि, ‘दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से नाराज है। जनता भाजपा से बदला लेने को तैयार बैठी है’।(Arvind Kejriwal target PM Modi)
also read: देशी गाय के महत्व को जाने-समझे!
केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे’।
उन्होंने कहा, ‘लोगों की शिकायत है कि पीएम हर पांच साल में झूठ बोलने आते हैं। ये झूठे वादे करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते’।(Arvind Kejriwal target PM Modi)
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12 हजार दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और इस मौके पर दावा किया कि दिल्ली के सारे बड़े प्रोजेक्ट्स केंद्र सरकार ही कर रही है।
इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमने दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाली रैपिड रेल के पहले चरण समेत तीन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
ये उन लोगों को जवाब है जो कहते हैं कि आम आदमी पार्टी लड़ती बहुत है। सच ये है कि आप दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है।
अगर हम अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा बनाते तो आज ये आरआरटीएस की लाइन नहीं बनती’। केजरीवाल ने आगे कहा, ‘आज का ज्वांइट वेंचर दिखाता है कि जब भी जरूरत पड़ी, हमने केंद्र सरकार के आगे हाथ जोड़े, पैर पड़े।
जब इससे भी काम नहीं बना, तब संघर्ष का रास्ता चुना। भाजपा ने मोहल्ला क्लिनिक दो साल के लिए रोके, सीसीटीवी रोके। हमने संघर्ष करके इनकी फाइलें क्लियर कराईं’।(Arvind Kejriwal target PM Modi)