Chhattisgarh Election :- भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की चौथी एवं अंतिम सूची जारी कर दी है। इसी के साथ भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए अपने सभी 90 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने बुधवार को जारी चौथी एवं अंतिम सूची में राजेश अग्रवाल को अंबिकापुर, सुशांत शुक्ला को बेलतरा, धनीराम धोवर को कसडोल और दीपेश साहू को बेमेतरा से उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। (आईएएनएस)