Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दो राज्यों में बजा चुनावी बिगुल

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा  दिलाया। इससे पहले मोहम्मद यूनुस खुद ढाका के मशहूर ढाकेश्वरी मंदिर में गए थे और हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात करके उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था।

शुक्रवार को फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि भारत बांग्लादेश में लोकतंत्र, स्थिरता और शांति की बहाली का समर्थन करता है। मोदी ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण में बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़े हैं।

इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच दोपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। बातचीत में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बांग्लादेश में वीजा सुविधा को पूरी तरह कानून व्यवस्था सामान्य होने के बाद शुरू किया जाएगा। फिलहाल बांग्लादेश में वीजा पर सख्ती लागू रहेगी।

Exit mobile version