nayaindia Four Commissioner And Collector Of Five District Chang In MP मप्र में चार कमिश्नर और पांच जिलों के कलेक्टर बदले
Cities

मप्र में चार कमिश्नर और पांच जिलों के कलेक्टर बदले

ByNI Desk,
Share
Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan addresses the gathering at the state level conference of Sahu Samaj in Bhopal on Sunday, April 02, 2023. (PHOTO: IANS/Hukum Verma)

Madhya Pradesh News :- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है, रविवार की देर रात फेरबदल के आदेश में 18 आईएएस के तबादले हुए हैं। राज्य के चार संभागों के कमिश्नरों व पांच कलेक्टरों को बदला गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा देर रात को जारी किए गए आदेश के मुताबिक इंदौर के संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभाग आयुक्त बनाया गया है, वहीं राजस्व विभाग के आयुक्त संजय गोयल को उज्जैन का संभाग आयुक्त बनाया गया है।

इसी तरह भोपाल के संभाग आयुक्त माल सिंह भयडिया को इंदौर का संभाग आयुक्त बनाया गया है। पवन कुमार शर्मा को नर्मदापुरम के संभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, यहां के संभागायुक्त रहे श्रीमन शुक्ला को मंडी बोर्ड का आयुक्त बनाया गया है। प्रशासनिक स्तर पर किए गए बदलाव में तरुण राठी को गुना कलेक्टर, हरजिंदर सिंह को पन्ना कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर, मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर और बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया कलेक्टर बनाया गया है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें