Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूसी न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला

मॉस्को। यूक्रेन और रूस के बीच शांति की सभी कोशिशें नाकाम होती हुई नजर आ रही हैं। इसकी ताजा मिसाल है रूस के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुआ यूक्रेन का ड्रोन हमला। यूक्रेन ने अपनी आजादी के 34 साल पूरे होने के मौके पर जश्‍न मनाने के तौर पर रूस के पश्चिमी कुर्स्क में स्थित एक न्‍यूक्लियर एनर्जी प्‍लांट को ड्रोन से निशाना बनाया। इस हमले के बाद प्‍लांट में आग लग गई।

रूस के अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुए हमलों में कई बिजली और एनर्जी प्‍लांट्स को निशाना बनाया गया। परमाणु ऊर्जा संयंत्र की ओर से कहा गया है कि संयंत्र में आग लग गई थी लेकिन उसे तुरंत बुझा दिया गया और जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हमले में एक ट्रांसफार्मर को नुकसान हुआ लेकिन रेडिएशन का स्तर सामान्य सीमा के भीतर रहा।

इस हमले के बारे संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी ने जानकारी नहीं होने की बात कही है तो यूक्रेन ने भी चुप्‍पी साध ली है। हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार रात तक रूसी क्षेत्र में 95 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका। दूसरी ओर यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने रविवार रात तक यूक्रेन में 72 ड्रोन और नकली हथियार, एक क्रूज मिसाइल के साथ दागे. इनमें से 48 ड्रोन मार गिराए गए या जाम कर दिए गए।

इस बीच यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव से एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें जेलेंस्‍की ने ‘न्यायपूर्ण शांति’ की अपील की। उन्‍होंने कहा, ‘हम एक ऐसे यूक्रेन का निर्माण कर रहे हैं जिसके पास सुरक्षा और शांति से रहने के लिए पर्याप्त शक्ति और सामर्थ्य होगा’।

Exit mobile version