nayaindia Four Henchmen Of Babbar Khalsa Arrested In Punjab पंजाब में बब्बर खालसा के चार गुर्गे गिरफ्तार
Cities

पंजाब में बब्बर खालसा के चार गुर्गे गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

Babbar Khalsa :- पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि आतंकी मॉड्यूल को उसके आकाओं ने टारगेट किलिंग का काम सौंपा था। 

डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा एक बड़ी सफलता में एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का समर्थन प्राप्त था जो इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से उन्हें रसद सहायता प्रदान कर रहा था। डीजीपी यादव ने आगे कहा कि पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें