nayaindia Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray Reached Badrinath Dham महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे बद्रीनाथ धाम
Cities

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे बद्रीनाथ धाम

ByNI Desk,
Share

Uddhav Thackeray :- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष दर्शन पूजन किए। यहां उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। भगवान बद्रीनाथ की विशेष पूजा में शामिल होने के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बद्रीनाथ धाम का प्रसाद और भेंट स्वरूप शॉल देकर उनका सिंहद्वारा में स्वागत किया।

बता दें कि चारधाम यात्रा 2023 के समापन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को बंद होंगे। यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होने हैं। आखिर में बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें