Gaurav Kumar :- पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऑपरेशन में बंबीहा गिरोह के चार प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को कहा कि गिरफ्तार अपराधियों को विदेश में रहने वाला फरार गैंगस्टर गौरव कुमार उर्फ लकी पटयाल हैंडल कर रहा था।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लकी पटयाल ने आरोपियों को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में विशिष्ट ठिकानों पर हमला करने का काम सौंपा था। उनके कब्जे से चार पिस्तौल, दो अत्याधुनिक ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमेटिक विदेशी निर्मित पिस्तौल (बेरेटा और जिगाना) और दो देशी पिस्तौल के साथ 25 कारतूस बरामद किए गए। (आईएएनएस)
Tags :Punjab News