Sheikh Hasina: बांग्लादेश ने पहली बार औपचारिक रूप से शेख हसीना को वापस सौंपने की मांग की है। तख्तापलट के बाद देश छोड़ने वाली बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना पिछले करीब पांच महीने से भारत में हैं।
इससे पहले बांग्लादेश ने कभी औपचारिक रूप से उनको वापस भेजने की मांग नहीं की थी। अब कहा जा रहा है कि बांग्लादेश ने आधिकारिक रूप से कूटनीतिक चैनल के जरिए भारत से कहा है कि वह शेख हसीना को वापस ढाका भेजे।
इसके लिए बांग्लादेश ने चिट्ठी भी लिखी है। बांग्लादेश में शेख हसीना और उनके बेटे के ऊपर कई तरह के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
also read: महिलाओं के साथ मंडी पहुंचे Rahul Gandhi, बोले “लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!, कुंभकरण की नींद….
बांग्लादेश के अखबार ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत को चिट्ठी लिखे जाने की पुष्टि की है।
हुसैन ने कहा है, ‘हमने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार को एक राजनयिक चिट्ठी भेजी है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार कानून का सामना करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को वापस चाहती है’।
इससे पहले गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने भागकर भारत में पनाह ले ली थी। वे तब से यही पर हैं।(Sheikh Hasina)
शेख हसीना की भारत से वापसी को लेकर सवाल पूछे जाने पर अंतरिम सरकार के आंतरिक मामलों के सलाहकार जहांगीर ने कहा कि, ‘भारत व बांग्लादेश के बीच अपराधियों की अदला बदली को लेकर समझौता है। यह उसी समझौते के तहत किया जाएगा’।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी मोहम्मद यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।
बांग्लादेश की सरकार ने चेतावनी भी दी है कि भारत में रहते हुए हसीना की तरफ से दिए जा रहे बयान दोनों देशों के संबंध बिगाड़ रहे हैं।