Airplane Accident :- दक्षिण कोरिया के एक यात्री विमान से पक्षी के टकराने के बाद बुधवार रात उसकी इंजन में आग लग गयी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वाईटीएन न्यूज चैनल ने गुरुवार को अपनी यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय एयरलाइन टी’वे एयर का बोइंग 737-800 विमान ने जापान की राजधानी टोक्यो स्थित नरिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और द. कोरिया की राजधानी सोल से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9:22 बजे उतरने वाला था। टीवी फुटेज से पता चला कि विमान के दाहिने पंख वाले इंजन से चिंगारी और आग की लपटें निकलीं। न्यूज चैनल ने विमान में सवार यात्रियों के हवाले से बताया कि विमान के अंदर जलने की गंध महसूस हुई। विमान में 122 यात्री सवार थे। (वार्ता)