राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

भाजपा विधायक का पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा

Narayan Tripathi :- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है और कई नेता एक पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, भाजपा को एक और झटका लगा है, जब उनके बागी चल रहे विधायक त्रिपाठी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखा। 

वहीं, विधानसभा की सदस्यता त्यागने का पत्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को लिखा। त्रिपाठी ने पिछले दिनों विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए विंध्य जनता पार्टी का गठन किया था और ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, मगर अब उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मगर, यह ऐलान नहीं किया है कि आगे उनका क्या कदम होगा। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि त्रिपाठी आने वाले दिनों में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें